August 12, 2025

14 दिन की हिरासत में वीरपुर जेल जाने से पहले पप्पू यादव ने कोर्ट से की ये अपील, पढ़ें पूरी खबर

मधेपुरा । 14 दिन की हिरासत में वीरपुर जेल जाने से पूर्व पप्पू यादव ने कोर्ट में एसीजीएम प्रथम से अपील की। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल कहीं जाने के लायक नहीं हूं। मेरी तबीयत बहुत खराब है। तत्काल मुझे सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाए। एक महीने पहले मेरा सीरियस ऑपरेशन हो चुका है। डॉक्टर ने मुझे तीन माह बेड रेस्ट के लिए कहा है। यह समय जीवन बचाने का है। मुझे कहीं और नहीं भेजा जाए। हालांकि पप्पू यादव की इस अपील के बावजूद देर रात 12 बजे के बाद उन्हें वीरपुर जेल भेज दिया गया। वीरपुर जेल को क्वारंटाइन जेल बनाया गया है।

बता दें कि जाप अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पीएमसीएच के कोविड वार्ड में जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस टीम मंदिरी स्थित उनके आवास पर पहुंची। यहां दो घंटे तक उन्हें रखा फिर गांधी मैदान थाने लेकर चली आयी। कुछ घंटे बाद पुलिस अफसरों ने कहा कि पप्पू यादव पर मधेपुरा में एक अपहरण और हत्या के 32 साल पुराने मामले में वारंट था। मधेपुरा पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया था। देर शाम मधेपुरा पुलिस एक डीएसपी के नेतृत्व में पटना पहुंची और उनको अपने साथ लेकर चली गई।

You may have missed