गुजरात के लिए कुच कर चुके हैं पप्पू यादव, बिहारियों से करेंगे मुलाकात
अमृतवर्षा: गुजरात मामले पर आया सियासी उबाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर सियासत की सरगर्मी और बढ़ सकती है. सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव गुजरात के लिए कुच कर चुके हैं. आज वे वहां रह रहे बिहारियों से मुलाकात करेंगे.जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ,मधेपुरा सांसद पप्पू यादव गुजरात के लिए कूच कर चुके हैं. आज दिल्ली से पप्पू यादव गुजरात के लिए 1 बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भर चुके हैं.अहमदाबाद से सड़क मार्ग द्वारा वो हिम्मतनगर के लिए प्रस्थान करेगें.पप्पू यादव हिम्मत नगर पहुँच कर बिहारियों से मुलाक़ात करेगें.आज पप्पू यादव तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगें. वहां से हिम्मत नगर जाकर अपना दरबार लगायेगें. घर घर और फैक्ट्रियों में घूम घूमकर बिहारियों से मिलेगें. गौरतलब है कि पप्पू यादव पहले बिहारी नेता हैं जो गुजरात पहुंचे हैं.