बाढ़ में युवक का सिर काटकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

बाढ़ थाने के जमुनी चक गांव में अपराधियों ने युवक की सिर काट कर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। गुरुवार सुबह में शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाग गांव का रहने वाला है।
जो रात को अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई करने के बाद तेज हथियार से सिर काट कर हत्या कर दी और सिर को अपने साथ लेते चले गए, सिर अभी तक नहीं बरामद हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाया। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना ने आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझा कर जाम हटाया।