गुजरात मामले पर बोले तारिक अनवर -‘ फिर राजधर्म भूली गुजरात सरकार’
अमृतवर्षा: गुजरात मामले को लेकर सियासी उबाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. हाल ही में पार्टी और सांसदों से इस्तीफा दे चुके तारिक अनवर ने गुजरात मामले को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. तारिक अनवर ने न्यूज़ वेबसाइट ‘लाइव सिटीज’ से बातचीत करते हुए कहा कि एक बार फिर गुजरात सरकार राज धर्म भूल गई.गुजरात में उत्तर भारतीयों खासकर बिहारियों पर हो रहे हमलों को लेकर पूर्व सांसद तारिक अनवर ने इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डाली है. उन्होंने कहा है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है. इस कारण गुजरात में अगर कोई ऐसी घटना होती है, तो उसके लिए यह दोनों ही सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं. अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सीधे सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि स्थिति सुधर सके. उन्होंने साल 2002 के गोधरा दंगों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 2002 में गुजरात में स्थिति बिगड़ गई थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तब के गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को राजधर्म निभाने की नसीहत दी थी. इसका साफ मतलब था कि गुजरात में राजधर्म का पालन नहीं किया गया.