पूर्णिया में पप्पू फैक्टर भारी: लगातार दूसरे दिन सभा करेंगे तेजस्वी और सहनी, घमासान जारी

पूर्णिया/पटना। बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी दल दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में लग गए हैं। इसी बीच आज एक बार फिर तेजस्वी प्रसाद यादव पूर्णिया में जनसभा करेंगे। उनके साथ मंच पर उनके नए बने साथी मुकेश सहनी भी मौजूद होंगे। बता दें कि पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय लड़ाई है। राष्ट्रीय जनता दल से धोखा मिलने के बाद पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी मैदान में है और उनका पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। तमाम न्यूज़ एजेंसी और सोशल मीडिया के चुनावी सर्वे में यह दिखाया जा रहा है कि पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव जीत सकते हैं जिसको देखते हुए तेजस्वी यादव अब लगातार पूर्णिया पर फोकस करने वाले हैं। वह लगातार दूसरी बार पूर्णिया पहुंचेंगे और राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे। ढाई बजे तेजस्वी श्रीनगर के राजकीय हाईस्कूल स्थित क्रीड़ा मैदान में सभा करेंगे। इस दौरान उनके साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और अब्दुलबारी सिद्दीकी भी होंगे। यहां से वे महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती के लिए वोटिंग की अपील करेंगे। जनसभा के जरिए तेजस्वी की कोशिश एमवाय समीकरण, पिछड़ा-अति पिछड़ा के अलावा महिला वोटरों को साधने की होगी। राजद के लोकसभा प्रभारी मुन्ना यादव ने तेजस्वी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि तेजस्वी पूर्णिया में तकरीबन 40 मिनट तक रहेंगे। संबोधन आधे घंटे का होगा। जनसभा से वे और सहनी लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। जनसभा में न सिर्फ प्रदेश स्तर के बल्कि सीमांचल के नेता तेजस्वी के साथ मंच साझा करेंगे। तेजस्वी यादव माय समीकरण के वोटरों के अलावा, बीमा भारती की जाति के गंगोता वोटरों को साधेंगे। वहीं तेजस्वी की एक अहम कोशिश इमोशनल कार्ड, महिला कार्ड और बैकवर्ड कार्ड खेलते हुए वोट बैंक को प्लस करने की होगी। माय समीकरण के वोटरों के अलावा जिले में गंगोता और सहनी वोटरों की तादात तीन लाख के करीब है। ऐसे में तेजस्वी, इमोशनल व महिला कार्ड खेलने में सफल होते हैं, तो बीमा भारती की बात बन सकती है। हालांकि ये सब कुछ श्रीनगर में होने वाली तेजस्वी की दूसरी चुनावी जनसभा के बाद तय होगी कि तेजस्वी इफेक्ट का वोटरों पर कितना असर पड़ता है। सियासी फैक्ट्स को देखते हुए तेजस्वी यादव की जनसभा में मुस्लिम, यादव, गंगोता, सहनी वोटरों के अलावा कोयरी, कुर्मी और कुशवाहा जाति के लोगों को लाए जाने की कवायद तेज है। इधर तेजस्वी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

About Post Author

You may have missed