मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू, 30 को मतदान

पटना। मगध महिला कॉलेज में नए सत्र के लिए कैबिनेट मेंबर्स को चुना जाएगा। इसे देखते हुए कैबिनेट इलेक्शन होंगे। इस साल मगध महिला कॉलेज में 13 पदों के लिए कैबिनेट इलेक्शन होने वाला है। इन पदों की उम्मीदवारी के लिए इच्छुक छात्राएं आज से अपना नॉमिनेशन फॉर्म स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी से ले सकेंगी। वहीं, 22 अप्रैल को छात्राएं अपना नॉमिनेशन फॉर्म जामा करेंगी। मगध महिला कॉलेज का कैबिनेट इलेक्शन 30 अप्रैल को होगा। आज नॉमिनेशन फॉर्म जारी होते ही छात्रों के बीच इलेक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। इस इलेक्शन में प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राएं भाग लेती हैं। नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 25 अप्रैल को इंटरव्यू होगा। इस इंटरव्यू को कॉलेज की प्राचार्या और सोसाइटी की सदस्यों की ओर से लिया जाएगा। इसमें चयनित छात्राएं ही इलेक्शन में खड़ी होंगी और इसका प्रचार-प्रसार करेंगी। जेनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सैनिटेशन सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी, इन्वायरमेंट सेक्रेट्री असिस्टेंट इन्वायरमेंट सेक्रेट्री , साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, जागृति हाउस कैप्टन, समृद्धि हाउस कैप्टन, मैत्री हाउस वाइस कैप्टन, प्रगति हाउस कैप्टन पद, आदि के लिए चुनाव होगा।

About Post Author

You may have missed