पक्ष और विपक्ष मिलकर बिहार को नरसंहार की आग में झोकना चाहते हैं : पप्पू यादव

  • मधुबनी कांड के पीड़ित व्यक्ति को 2 लाख और नवादा शराब कांड के पीड़ितों को 20-20 हजार रुपये देगी जाप

पटना। मधुबनी गोली कांड के बाद बाहर से आए करणी सेना के लोगों ने समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश की। बिहार यह बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अपनी समस्याओं को हल करना जानते हैं। जन अधिकार पार्टी सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी। जिन लोगों ने बिहार में अराजकता फैलाई है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है। समाज को बांटने वाले दलों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। फिर चाहे वो करणी सेना हो, बजरंग दल हो या कोई अन्य संगठन। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार कमजोर हैं जिसके कारण उपद्रवी संगठन बिहार को अशांत बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवीण झा की जाति नहीं देखनी चाहिए। वो एक अपराधी है और उसे सजा मिलनी चाहिए। इस घटना की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। एक स्पेशल कोर्ट की स्थापना कर स्पीडी ट्रायल हो और तीन महीने के अंदर दोषियों को सजा मिले।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पप्पू ने कहा कि तेजस्वी समेत पूरा विपक्ष मधुबनी गोली कांड को जातीय रंग देने में लगा हुआ है। जाति कार्ड खेलकर वो समाज में उन्माद फैलाना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। लेकिन हम उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सुशील मोदी 11 दिनों तक कुंभकरण की नींद में सोए हुए थे फिर अचानक नींद से उठकर जाति का खेल खेलने लगे। भाजपा और जदयू के नेताओं ने इस घटना की निंदा नहीं की। उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता अधिक है।
जाप अध्यक्ष ने कहा कि मृतक असिस्टेंट कमांडेंट के किसी परिजन को सरकारी नौकरी मिले और उनकी पांचों बेटियों के नाम पर 50-50 लाख रुपये जमा कराया जाना चाहिए। पारस अस्पताल में भर्ती छठें जख्मी पीड़ित की स्थिति गंभीर है। सरकार जल्द उन्हें एम्स में भर्ती कराएं। जाप उनके इलाज के लिए दो लाख रुपये की मदद करेगी। वहीं नवादा में जहरीली शराब से मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को पार्टी की ओर से 20-20 हजार रुपया दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह व राजेश पप्पू, भाई दिनेश आदि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed