January 27, 2026

नया साल का जश्न : होटल द एवीआर में पापिया के गीतों ने बांधा समां

पटना। नववर्ष के जश्न में डूबे पटनावासियों ने होटल द एवीआर में देर रात मस्ती करते हुए नववर्ष के आगमन का आनंद उठाया। होटल द्वारा आयोजित न्यू ईयर ईव पार्टी-2022 में लोग डीजे व फिल्मी गीतों पर झूमते हुए एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम में जौनी डांस ट्रूप ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों को रात भर झुमाया। वहीं डीजे सैम ने अपने डीजे की धुन से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में लोगों की मस्ती में चार चांद लगाया चर्चित गायिका पापिया गांगुली ने। पापिया ने एक से बढ़कर एक गीतों को गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम में रात भर हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का तड़का लगता रहा।

होटल के एफ एंड बी मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों ने कई तरह के व्यंजनों और मॉकटेल्स का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स के अनुरूप किया गया।

You may have missed