November 15, 2025

उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह की कोरोना से मौत

file photo

पटना । देश भर में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। इस महामारी से लोगों की मौतें भी बड़ी संख्या में हो रही हैं। उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें मेडी वर्ल्ड पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात एक बजे उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में 12604 संक्रमितों मिले हैं। जबकि बीते सोमवार को 11801 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप की स्थिति है। सीएम नीतीश ने लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए।

लेकिन बिहार में हाहाकार की जो स्थिति है, उसे देखते हुए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। सबसे भयावह नजारा शादी में देखने को मिल रहा है। बारात में अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं, यहीं नहीं सड़कों पर भी लोग बिना मास्क के दिख जा रहे हैं। अगर प्रशासन सख्ती नहीं बरतती है तो स्थिति और भी ज्यादा विकराल हो सकती है।

You may have missed