January 29, 2026

फुलवारी में गोलीबारी से दहशत : 2 गुटों के बीच आपसी रंजिश को लेकर हुई वारदात, गोली लगने से 2 युवक घायल

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ में शुक्रवार की देर शाम फुलवारी थाना से करीब 500 मीटर दूर बौली मोहल्ला के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड गोलीबारी कर दहशत फैला दी। इस दौरान अपराधियों की गोलीबारी में दो युवक गोली लगने से घायल हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वही बताया जा रहा हैं की दूसरे गुट के अपराधियों ने ताबड़तोड़ करीब 2 दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी कर इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। वही इसके साथ पुलिस के सामने गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। घटना से इलाके में सभी दुकानें बंद होने लगी और पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में घायल दोनों युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। एम्स में दोनों इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वह इन्हीं दोनों अपराधी गुटों के बदमाशों ने तीसरी बार खानकाह मोहल्ले के पास गोलीबारी कर भय का माहौल पैदा कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है। पुलिस अपराधियों को पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि थाना के आसपास के इलाके में ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

You may have missed