PATNA : रामकृष्णा नगर में टायर दुकानदार से हथियार के बल पर 1.5 लाख की लूट

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत जकारियापुर के पास सिंह पेट्रोल पंप के सामने एक टायर दुकान जय अंबे टायर दुकान में धावा बोलकर दुकानदार और कर्मियों को बंधक बना लिया। अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बनाकर डेढ़ लाख की राशि गल्ला से लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, देर शाम रामकृष्णा नगर थाना के जकरीयापुर जीरो माइल के पास स्थित एक टायर दुकान में चार हथियर से लैस अपराधियों ने देर शाम डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर दिया। दुकान में घुसे अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी और रेस्ट हाऊस में आराम कर रहे दुकान मालिक को हथियर के बल पर बंधक बना लिया और दुकान के गल्ले एवं रेस्ट हाऊस में रखा नगद लेकर फरार हो गये। दुकानदार के अनुसार अपराधियों की संख्या चार थी और सभी हथियार से लैस थे। घटना की खबर सुनते ही मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सदर पहुंचे और मामले की छानबीन किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरो माईल जकरियापुर के पास बिन्देश्वरी सिंह की टायर की दुकान पेट्रोल पंप के सामने है। दुकान से लगे हुए उन्होंने एक रेस्ट हाऊस बना रखा है ताकि वह आराम भी कर सके। रेस्ट हाऊस में आराम करने की सारी सुविधायें रखी हुई है। देर शाम वह आराम कर रहे थे।

तभी अचानक से मोटर साइकिल पर आये और सीधा दुकान में घुसते हुए दुकान पर मौजूद दो कर्मचारी को हथियार के बल पर कब्जा में करते हुए रेस्ट हाऊस में जा पहुंचे जहां उन्होंने बिंदेश्वरी सिंह को भी हथियार के बल पर कब्जा में कर लिया और दुकान के गल्ले में रखा एक लाख चालिस हजार नगद लेकर आराम से फरार हो गये। अपराधियों के जाने के बाद लोगों को इस बात की जानकारी लगी और दुकान पर भीड़ जमा हो गई। दुकानदार ने इस बात की जानकारी रामकृष्णा नगर थाना को दिया मौके पर करीब एक घंटा लेट से प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने मामले की छान बीन किया। मौके पर एएसपी सदर संदीप सिंह भी पहुंचे। थानाध्यक्ष के अनुसार अपराधियों ने हथियार के बाल पर सभी को बंधक बना कर एक लाख चालीस हजार रूपया लूट ले जाने की बात कही। जब कि दुकानदार का कहना है कि दुकान के गल्ले से और रेस्ट हाऊस में रखा रूपया भी अपराधी ले गये है। लूट की रकम ज्यादा है । जिसका आकलान अभी करना संभव नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा को देख रही है।

About Post Author

You may have missed