PATNA : खिरिमोड के महुआरी गांव में मोटर की चोरी से किसानों में दहशत

पटना,पालीगंज। बीते रात मंगलवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के बाहर बोरिंग पर चल रहे मोटर की चोरी होने से किसानों में दहशत है। वही घटनास्थल पर पुलिस को नही पहुंचने से किसानों में और मायूसी है। जानकारी के अनुसार, खिरिमोड थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी शिवपूजन यादव के पुत्र पंकज कुमार गांव से बाहर गौसगंज से निरखपुर होते पालीगंज की ओर जानेवाली सड़क किनारे खेत मे लगी बोरिंग पर धान की बिचड़ा की पटवन के लिए मोटर चालू कर मंगलवार की रात घर चला गया। कब वह मध्यरात्रि को वह पहुंचा तो मोटर गायब था। जब पूरी तरह छानबीन किया तो पाया की मोटर में लगी चेन को काटकर मोटर को चोरी की गयी है। काफी खोजबीन के बाद मोटर का पता नही चला तो पीड़ित ने बुधवार की सुबह खिरिमोड थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की शिकायत पुलिस से किया। लेकिन शाम तक पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए नही पहुंची। जिससे किसानों के बीच दहशत व मायूसी ब्याप्त है। वही इस सम्बंध में खिरिमोड पुलिस ने बताया की थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की शिकायत पीड़ित की ओर से किया गया है। वही इस मामले की जांच किया जा रहा है। वही किसानों का कहना है कि घटनाथल सड़क के किनारे है जहां से प्रतिदिन पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन गुजरती है। उसके बावजूद भी अपराधियो के मन से पुलिस का खौफ समाप्त हैं। एक ओर वर्षा नही होने से पानी की किल्लत है तो दूसरी ओर चोरों का आतंक। किसी तरह मोटर के बदौलत धान का बिचड़ा खेतो में डाल दिया गया लेकिन इस तरह की चोरी की घटना से पटवन कैसे हो पायेगा।

About Post Author

You may have missed