October 29, 2025

जहानाबाद में 13 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, 1 महीने पहले हुआ था अपहरण

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि टेहटा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स की बेटी का कुछ लोगों ने एक महीना पहले अपहरण कर लिया गया था। शख्स के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। वहीं पुलिस प्राथमिक दर्ज कर लड़की की खोजबीन करने में जुट गई थी। इसी बीच आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बधार में लड़की का लाश पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बधार में शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए इसकी सूचना लड़की के परिवार को दी। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़की की पहचान की। नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि एक माहीने पहले वो अपने बच्ची और परिवार के साथ ससुराल जा रहे थ तभी कुछ लोगों ने उनकी बच्ची का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। वही बच्ची के पिता ने बताया की एक महीने पहले मैं अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने मेरी बच्ची का अपहरण कर लिया था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी लेकिन आज बधार से बच्ची का शव बरामद किया गया है। गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। अपहरण की सूचना मिलने के बाद से पुलिस लड़की को तलाश में लगी हुई थी लेकिन आज उसका शब बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और हत्या की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और गांव के कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की नाबालिग की हत्या किन लोगों के द्वारा की गई है।

You may have missed