विपक्षी एकता भानुमति का कुनबा के समान; राजेश भट्ट ने कहा- एक दल साथ आता है, तो दूसरा भाग जाता है

पटना। लोजपा (रा) ने विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा है कि विपक्षी एकता ‘भानुमति का कुनबा’ हो गया है। तारीख पर तारीख बदले जा रहे हैं लेकिन कुछ सकारात्मक नतीजे नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा की एक दल साथ आता है, तो दूसरा भाग जाता है। आगे भट्ट ने कहा कि नीतीश कुमार जी की छवि ऐसी हो गई है कि कोई दल उन पर यक़ीन करने को ही तैयार नहीं है। वही मौका देख कर पाला बदलना उनकी आदतों में शुमार है। किसी के लिए भी यह समझ पाना आसान नहीं कि वह किसके साथ हैं और किस के खिलाफ। उन्हें बस कुर्सी चाहिए और उनकी यह स्वार्थ जहां से पूरी होगी वह उसके साथ हो लेंगे। उनके पास ना तो नैतिकता है ना आदर्श। भट्ट ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो बनने के लिए बेशक प्रयास करें, लेकिन इतना बता दें कि बिहार जनता ने जिन उम्मीदों से उन्हें अब तक मुख्यमंत्री बनाये रखा वह कितनी पूरी हुईं? आखिर उनसे जब बिहार नहीं संभला तो देश कैसे संभलेगा।

About Post Author

You may have missed