भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अगुवानी पुल हादसा, विजय सिन्हा ने एस्टीमिट घोटाला का लगाया आरोप

पटना। बिहार के खगड़िया में अगुवानी सुल्तानगंज पुल गिरने के बाद से ही बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। पुल हादसे को लेकर भाजपा लगातार बयानबाजी करते नज़र आ रही है। अगुवानी पुल हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर सवाल खड़े किए और मामले की जांच CBI से कराने की मांग दोहराई है। उन्होंने एस्टीमिट घोटाला का आरोप लगाते हुए गंगा ब्रिज बनाने वाली कंपनी से कई सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा कि जिन विभागों में गड़बड़िया सामने आती हैं उन विभागों की फाइलों में आग लग जाती है। उन्होंने कहा की जल्द ही सूचना मिलेगी कि पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आग लगी और फाइलें जल गई। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सुल्तानगंज में पुल हादसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव के समय में तो गड़बड़ियां खुलेआम होती थीं और अब नीतीश के समय में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। वही पुल गिरने के मामले में शामिल अधिकारियों की जांच होनी चाहिए। पुल का निरीक्षण होता है। मॉनिटरिंग होती है। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में ज्यादातर पुल बनाने का काम SP सिंगला कंपनी को दिया गया है। उन्होंने सवाल किया है की निर्माण अवधि बढ़ाकर बजट क्यों बढ़ाया जा रहा है। ऑडिट के नाम से भ्रष्टाचार से संलिप्त अधिकारियों को बचाने की कोशिश हो रही है। निविदा प्रक्रिया में काफी गड़बड़ी है। कुछ चुनिंदा कंपनियों के अनुसार निविदा निकाली जाती है। जिन विभागों में गड़बड़िया सामने आती हैं उन विभागों की फाइलों में आग लग जाती है। जल्द ही सूचना मिलेगी कि पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आग लगी और फाइलें जल गई।

About Post Author

You may have missed