गौरीचक के लखना में छिपा रखा गया था पंचवटी रत्नालय लूट काण्ड में प्रयुक्त हथियार

दो बदमाशो के साथ पांच हथियार और ग्यारह कारतूस बरामद
देशी हथियारों के साथ ही ऑटोमेटिक पिस्टल का भी था इन्तेजाम

फुलवारी शरीफ। पटना का चर्चित दीघा आशियाना रोड के पंचवटी रतनालय में हुई पांच करोड़ से अधिक की लूट काण्ड में इस्तेमाल किये गये हथियार गौरीचक के लखना गाँव में एक बदमाश राजा के घर छिपाकर रखा गया था। अपराधियों के गैंग में पटना के इस बड़े आभूषण दुकान में लूटपाट के लिए देशी हथियारों के साथ ही ऑटोमेटिक पिस्टल का भी इन्तेजाम कर रखा था। इसका खुलासा गौरीचक के लखना में एक अपराधी के घर से बरामद हुए ऑटोमेटिक पिस्टल के बाद हुआ है।
इस कांड में अपराधियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी के बाद उनके बयान के आधार पर पत्गना पुलिस की विशेष टीम ने गौरीचक थाना के लखना ग्राम में राजा नामक बदमास के घर छापा मारा तो वहां से दो ऑटोमेटिक पिस्टल , दो देशी कट्टा और ग्यारह जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने इस काण्ड में संलिप्त रजा और उसके एक साथी बदमाश धनंजय को भी गिरफ्तार कर लिया। गौरीचक थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार राजा पेशेवर अपराधी है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को पटना पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे रहे हैं।

About Post Author

You may have missed