नल-जल योजना में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर चार को गोली मार जख्मी किया,हालत गंभीर

मोतिहारी। मोतिहारी में अपराधियों ने जबरदस्त गोलीबारी करके 4 लोगों को जख्मी कर दिया है।चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नल जल योजना में ठेकेदारों एवं अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही तथा धांधली का विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गों द्वारा स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की गई जिससे 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार नलजल योजना में चल रही गड़बड़ी का विरोध करना चार लोगों को भारी पड़ा है।घटना जिले के सुगौली थाना इलाके के ठकुराई पटी का है।जहां नलजल योजना में चल रही गड़बड़ी का विरोध करने पर ठेकेदार के हथियारबंद गुन्डों ने चार लोगों को गोली मार दी है।सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक सुगौली के ठकुराई पटी में सोमवार की रात 11 बजे के आसपास नल जल योजना के तहत काम हो रहा था।तभी काम में गड़बड़ी को लेकर दो पक्ष में बिवाद हो गया।जिसके बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड फायरिंग कर दी।जिसमें सैफ़ अली, मो. असलम, शाहीन अख्तर और मो शानि को गोली लग गई।सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।

About Post Author

You may have missed