बिहार पंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी : 11 चरणों में होगा इलेक्शन, 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
पटना। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में गांव की सरकार चुनने की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है। चुनाव की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। सितंबर से दिसंबर तक वोटिंग होगी। पहले चरण में उन जिलों में वोटिंग होगी, जहां बाढ़ का असर कम है।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 24 अगस्त को नॉटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, तीन नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, आठ दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में उन जिलों में वोटिंग होगी, जहां बाढ़ का असर कम है। इसके बाद अन्य जिलों में चुनाव कराए जाएंंगे।


