December 17, 2025

पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय पर पंच सरपंच संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पटना,पालीगंज। बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पालीगंज प्रखण्ड के पंच व सरपंच संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बता दे की आज यानि मंगलवार को पालीगंज स्थित प्रखण्ड कार्यालय में पालीगंज व दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायतों के सरपंच व पंच जमा हुआ। जहां उन सरपंचों व पंचों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने लगे। वही इस मौके पर सरपंचों का कहना था की सरपंचों द्वारा किये गए विकासात्मक व न्यायिक कार्यो को पदाधिकारियो से लेकर चौकीदारों तक मानने से इनकार करता है व गलत टिपण्णी करता है। वही सरकार के द्वारा ग्राम कचहरियों को मूलभूत आवश्यकताओं ने वंचित रखा गया है जो काफी निंदनीय है। वही इस मौके पर सभी सरपंचों ने ग्राम कचहरियों के सरपंचों को मजिस्ट्रेट का शक्ति प्रदान करते हुए ग्राम कचहरियों में पुलिस, चौकीदार, प्रहरी, आदेशपाल व भू मापक की स्थायी नियुक्ति व सरपंचों को आत्मरक्षार्थ आग्नेयास्त्र का लाइसेंस प्रदान करने की मांग कर रहा था। वही, रिक्त ग्राम कचहरियों में न्यायमित्र की नियुक्ति सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग सरकार से कर रहा था। उसके बाद उन सरपंचों व पंचों ने अपनी 11 सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दुल्हिन बाजार BDO को सौंपा है। वही इस मौके पर जयप्रकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, सिमरन कुमारी, रजनीकांत कुमार, पूजा कुमारी, रामजतन चंद्रवंशी, संजीव कुमार, टुनटुन रजक, नीतू देवी, पूनम देवी, नागेंद्र कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, प्रतिमा देवी, उदय कुमार, मालती देवी राजकुमार सिंह, बृजमोहन साव, शोभा कुमारी व राजमणि देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed