पालीगंज के लोगों को जल्द ही मिलेगी अतिक्रमण से राहत, जाप नेता के लिखे पत्र पर डीएम ने की कार्रवाई

पालीगंज। पटना के पालीगंज-चंढ़ोस मुख्य मार्ग में आए दिन अतिक्रमण का मामला देखने को मिलता है। सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदार व सब्जी विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर जाम लगा देते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और काफी असुविधा होती है। जिसे देखते हुए जन अधिकार पार्टी (लो.) के युवा प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बीते दिनों 23 मई को जिलाधिकारी पटना को पालीगंज बाजार से अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर पत्र लिखा था और सब्जी बाजार को कहीं और शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, उक्त पत्र पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मामले को अपर समाहर्ता राजस्व, पटना को हस्तांतरित किया है और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरटीआई के द्वारा रजनीश तिवारी को पत्र से यह सूचना प्राप्त हुई है।
इस बाबत जाप नेता रजनीश तिवारी ने बताया कि पालीगंज मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण कई घटनाएं घटित हो रही है। पूरा बाजार अतिक्रमण से पटा हुआ है। सड़क पर गाड़ियों के चलने की जगह नहीं है। एकमात्र मुख्य सड़क एसएच 69, जो रानीतालाब से बेलागंज को जोड़ती है, वह पालीगंज मुख्य बाजार से गुजरती है, जिसके दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है।
पटना जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राजस्व शाखा के अपर समाहर्ता पटना को इस मामले को हस्तांतरित किया है। आशा है जल्द ही इसका निदान होगा और पालीगंज लोगों को जाम से और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी।
