बिहार में वैक्सीन एवं ब्लैक फंगस दवाईयों की कमी के कारण मची है हाहाकार : RJD

file photo

पटना। राजद प्रवक्ता सह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पूरे बिहार में कोरोना से लड़ने का मुख्य हथियार कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन एवं कोविशिल्ड की कमी के कारण कई टीका केंद्र बंद हो गए एवं कई टीका केंद्र बंद के कगार पर पहुंच गए, जिसके कारण आम जनता टीका दिलाने हेतु इधर से उधर भाग दौड़ कर रही है। वहीं ब्लैक फंगस की दवा एम-फोर्टसीन, ए एवं बी दोनों में से कोई भी ना बाजार में उपलब्ध है और ना ही सरकारी स्तर पर आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं एम्स समेत कोई भी सरकारी संस्थानों में यह दवाई उपलब्ध नहीं होने से ब्लैक फंगस के मरीज के परिजन इधर से उधर चक्कर लगा रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि कहने को तो डबल इंजन की सरकार है परंतु ना ही अगला इंजन और ना ही पिछला इंजन काम कर रहा है, जितना खर्चा सरकार प्रचार में कर रही है, उस अनुपात में बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार एक तरफ कह रही है कि वह तीसरी लहर की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है, परंतु तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है, जो नहीं हो रहा है और ना ही ब्लैक फंगस की दवाई उपलब्ध हो रही है। सरकार इसे अविलंब उपलब्ध कराए।

About Post Author

You may have missed