PATNA : रोगी कल्याण समिति की अनदेखी की खामियाजा भुगत रही पालीगंज मनुमण्डल अस्पताल

पटना,पालीगंज। अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में नवनिर्मित सारी सुविधाओ से लैस मनुमण्डल अस्पताल पालीगंज रोगी कल्याण समिति की अनदेखी की खामियाजा भुगत रही है। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में करोड़ो की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कराया गया है। जहां हर प्रकार की सुविधाएं राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराई गई है। वही इस अस्पताल में सैकड़ो कमरे निर्मित है। यहां रोगियों की सुविधाओं के लिए पर्ची काउंटर, ओपीडी कमरा, दवा वितरण काउंटर, शल्य कमरा, नसबंदी वार्ड, पैथोलॉजी जांच कमरा, एक्स रे कमरा, इमरजेंसी कमरा, डेंगू वार्ड, मरीज वार्ड, प्रसव वार्ड सहित अन्य कई अन्य प्रकार की सुविधाओं से पूर्ण अलग अलग कमरे है। साथ ही 3 एम्बुलेंस सहित शव वाहन भी है। पेयजल व्यवस्था से लेकर शौचालय तक मौजूद है। वही 20 ए ग्रेड की नर्स व 19 चिकित्सको की नियुक्ति सरकार की ओर से की गई है।

साथ ही अस्पताल की बिधि व्यवस्था व रोगियों की कल्याण के लिए उचित व्यवस्था बहाल कराने के लिए 10 वर्षों पूर्व 11 सदस्यी रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। लेकिन उनमें से कुछ सदस्य बैठक में भी भाग नही लेते है। साथ ही अधिकांश कमिटी में सम्मिलित लोग रोगियों की सुख सुविधाओं व कल्याण कार्यो पर ध्यान नही देकर मात्र पद का दुरुपयोग कर अपना नाम कमाने में लगे है। कुछ अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहनेवाले लोग केवल खामियां गिनाते है व कमी को दूर कराने की मांग के नाम पर आंदोलन करने की बात कहते है। पर वैसे सामाजिक कार्यकर्ता भी रोगी कल्याण समिति की ओर उंगली नही उठाते। इसे देखते हुए कुछ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नए सिरे से रोगी कल्याण समिति का गठन कराने की मांग किया है। वही इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक आभा कुमारी ने बताई की यहां कुल 50 ए ग्रेड नर्स व कुल 50 चिकित्सक होना चाहिए। जबकि यहां मात्र 20 ए ग्रेड नर्स व 19 चिकित्सक कार्यरत है। वही उन्होंने बताई की यहां बहुत पूर्व ही रोगी कल्याण समिति की गठन की गई है जो आजतक कार्यरत है।

About Post Author

You may have missed