January 27, 2026

आहर में डूबने से किसान की हुई मौत

पालीगंज। प्रखंड सह अनुमंडल अंतर्गत खपुरा गांव के बधार में स्थित आहर में शुक्रवार को एक किसान की डूबकर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत मुख्यालय थाना क्षेत्र के खपुरा गांव के 50 वर्षीय निवासी किसान जितेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार को खेत घूमने गया था। जहां वह आहर पार करने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया। वहीं उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को आहर के गहरे पानी से बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दिये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में भेज दिया। वहीं घटना से आहत मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गयी।

You may have missed