बिहटा में पैक्स अध्यक्ष की गुंडागर्दी : रंगदारी देने से मना करने पर युवक को लाठी-डंडे से पिटा, पूरी वारदात CCTV में कैद

पटना। राजधानी पटना में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। वही यह पूरा मामला बिहटा थानाक्षेत्र के भगवतीपुर गांव की बतायी जा रही है। वही पीड़ित रौशन कुमार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया की मंगलवार की देर रात वह अपने फार्म हाउस पर था, इसी दौरान श्रीचंपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश उर्फ छोटन शराब के नशे में धुत होकर अपने साथियों के साथ आ धमका। वही उसने रंगदारी में 5 लाख की डिमांड की। जब रौशन ने इसका विरोध किया तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे। वही पीड़ित ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वही इस दौरान हथियार दिखाते हुए हत्या की भी धमकी दी गई। वही मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि काफी संख्या में आए लोग मारपीट कर रहे हैं। वही पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की एक फार्म हाउस पर मारपीट की घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची है। घायल युवक ने लिखित शिकायत की है। श्रीचंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

You may have missed