पटना में बकाया पैसा मांगना युवक को महंगा : ई-रिक्शा चालक ने चाय से भरी केतली शरीर पर फेंकी, आरोपी गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के दीघा इलाके में चाय का बकाया पैसा मांगने पर एक शख्स ने केतली में रखे गर्म चाय को दुकानदार पर फेंक दिया। वही गर्म चाय शरीर पर फेंके जाने से चाय विक्रेता बुरी तरह झुलस गया। वही आनन-फानन में चाय विक्रेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ित दुकानदार का इलाज चल रहा है। वही इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही घायल चाय दुकानदार की पहचान मोतिहारी निवासी कुंदन के रूप में हुई है। जो राजीव नगर इलाके में रहता है। वह घूम-घूम कर नींबू की चाय बेचा करता है। वही सोमवार की सुबह वह राजीव नगर में चाय बेच रहा था तभी ई-रिक्शा चलाने वाला प्रदीप उसके पास आया और चाय मांगने लगा। वही कुंदन ने कहा कि पहले बकाया पैसे दो तब चाय मिलेगी। इतना सुन प्रदीप गुस्से से लाल हो गया और गाली-गलौज करने लगा। कुंदन से चाय की भरी केतली छीन लिया और शरीर पर गर्म चाय फेंक दिया। जिससे कुंदन बुरी तरह से झुलस गया। वही आनन-फानन में चाय विक्रेता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही आरोपी प्रदीप को जेल भेजा गया। वही इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान रह गये। वही लोगों का कहना था कि जिसका पैसा बकाया रहेगा तो वो मांगेगा ही। चाय दुकानदार की क्या गलती थी वो तो अपना बकाया पैसा ही तो मांग रहा है। जिसकी सजा ई-रिक्शावाले ने इस तरह दी। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

About Post Author

You may have missed