राजद कार्यालय के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा : आपस में भिड़े कानून मंत्री के सुरक्षाकर्मी, पिस्टल भी तानी
पटना। पटना में राजद कार्यालय के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बता दे की कानून मंत्री शमीम अहमद के बॉडीगार्ड में आपस में भिड़ गए है। RJD दफ्तर के बाहर दोनों के बीच मुक्केबाजी के साथ लात-घूंसे भी चले। मारपीट के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने बीच सड़क पर पिस्टल निकालने की कोशिश की। दरअसल, RJD कोटे के मंत्री शमीम अहमद किसी काम से पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। वही इस दौरान उनकी गाड़ी RJD कार्यालय के बाहर खड़ी थी। तभी अचानक उनके सुरक्षा में तैनात 2 गार्ड आपस में भिड़ गए और बीच सड़क पर दोनों एक दूसरे को उठा कर पटकने की कोशिश करने लगे। वही इस दौरान सादे लिबास में तैनात जवान ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर दूसरे जवान पर तान दी। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया और उसके बाद स्थिति काबू में आ गई।


