PATNA : पालीगंज किसान भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित किसान भवन में मोटा अनाज सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बिधिवत रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार ने किया। जबकी संचालन लेखपाल धनन्जय कुमार ने किया। मौके पर प्रखण्ड कृषि समन्वयक अरुण कुमार सिंह ने मौजूद किसानों को मोटे अनाज के फायदे के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मौजूदा समय मे मोटे अनाज की खपत बढ़ी है। जिसको लेकर मोटे अनाज की उपज में भी बृद्धि करने की जरूरत है। वही मौके पर मौजूद किसानों ने भी अपनी विचारों का साझा किया। मौके पर कृषि समन्वयक विकाश कुमार, मो. सिराज, पूजा रागिनी, कार्यपालक सहायक धनंजय कुमार, किसान सलाहकार आशुतोष कुमार व अरविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed