नालंदा का साइबर अपराधी नवादा से गिरफ्तार, कृषि योजनाओं के नाम पर करता था ठगी

नालंदा। बिहार में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वैसे-वैसे साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अपराधियों ने भी अपने अपराध का तरीका बदल दिया है। अपराधी अब डकैती, लूट, हत्या, जैसी घटनाओं के बदले साइबर अपराध को अंजाम देने लगे है। ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार, जिले में किसानों को कृषि लोन दिलाने के नाम पर ठगी जा रही थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। उसे नवादा जिला के टाउन थाना क्षेत्र के गोनवा गांव से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि नालंदा की साइबर थाना पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कृषि योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को नवादा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह निवासी भूषण सिंह का पुत्र शशिकांत कुमार है। इधर, साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को कुछ किसानों द्वारा साइबर थाना में कृषि योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कई ऐसे लोग हैं जिनसे इस तरह की ठगी की गई है। इनके खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में शशिकांत को नवादा जिले के गोनावा स्थित अर्धनिर्मित मकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ठग के पास से 6 लाख 51 हजार रुपये, 15 मोबाइल, कई बैंक के डेबिट कार्ड और अन्य कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया हैं।

About Post Author

You may have missed