August 30, 2025

PATNA : मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, अग्निपथ की वापसी के लिए आरजेडी और माले विधायकों का प्रदर्शन

पटना। बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के पहले दिन ही विधानसभा में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। अग्निपथ योजना के खिलाफ आरजेडी के विधायकों और लेफ्ट के सदस्यों ने सदन पोर्टिको और परिसर में हंगामा किया है। अग्निपथ योजना को लेकर वामदल के विधायकों ने भी विरोध जताया। हिंसा के दौरान छात्रों पर हुई एफआईआर वापस लेने की मांग की। इसके साथ-साथ जिन छात्रों को गिरफ्तारी हुई उनको भी तुरंत रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
काला कानून बर्दाश्त नहीं होगा, 27 जून को विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे : माले
वही सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना तुरंत वापस ले। हम काला कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे। 27 जून को विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे। सदन में अग्निपथ योजना पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। इस योजना के खिलाफ में हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और केंद्र सरकार झुकेगी। वही लेफ्ट विधायक भी आज विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। विधायकों का कहना है कि हर हाल में छात्रों और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले में मनमानी कर रही है।

You may have missed