बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज से बिहार का बजट सत्र शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे बजट सत्र शुरू होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के चेंबर में पहुंचे और उन्हें पुष्प का गुच्छा देकर उनका अभिवादन किया। वही इसके बाद बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानमंडल को संबोधित किया। जिसके बाद औपचारिक रूप से बिहार विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत हुई। वही संबोधन से शुरू हुआ इससे पहले जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो भाजपा के तरफ से जोरदार विरोध शुरू कर दिया गया। दरअसल, पिछले साल अगस्त के महीने में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला सत्र है जिसमें भाजपा विपक्ष की कुर्सी पर बैठी हुई होगी। ऐसे में जब आज विधानमंडल के बजट सत्र की शुरआत होने वाली है तो उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार विधानसभा के पार्टीको में उतर कर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि, सीएमने इनके विरोध पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। सीएम नजरें झुका कर अंदर की विधानसभा के सभा चले गए। इसके आलावा भाजपा की तरफ से कहा गया कि जिस तरह बिहार की सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है चाहे वह अपराध का मामला हो या भ्रष्टाचार का मामला हो सारे मामलों पर सरकार फेल है।

About Post Author

You may have missed