November 30, 2023

पटना में 1 अप्रैल से मरीन ड्राइव पर शुरू होगा ऑटो परिचालन, जाने कितना होगा किराया

पटना। राजधानी पटना की खूबसूरती में शामिल मरीन ड्राइव पर अब लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। अब बिहार के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहले से अधिक सुविधा मिलने वाली है। गांधी मैदान से गंगा पाथ-वे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ पटना और गंगा नदी पार रहने वाले लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही दीघा, गांधी मैदान, राजपुर पुल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा कॉलोनी सहित अशोक राजपथ से सटे बसे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सोनपुर और हाजीपुर आने – जाने के लिए स्टेशन गोलंबर जाकर ऑटो पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। इन्हें गांधी मैदान या दीघा से ही ऑटो मिल जाएगा।

इसके साथ ही साथ अब लोगों को मरीन ड्राइव पर भी जाने लिए प्राइवेट गाड़ियों का उपयोग नहीं करना होगा बल्कि अब उन्हें यहां जाने के लिए पब्लिक गाड़ी भी मिल जाएंगे। प्रीपेड और शेयरिंग भाड़ा दोनों चलेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर ऑटो चालक को से बातचीत हो गई है। प्रशासनिक अनुमति मिलते ही 1 अप्रैल से लोगों को सुविधा मिलने लगेगी। गांधी मैदान से मरीन ड्राइव के लिए किराया 20 रुपये होगा। जबकी दीघा के लिए भी किराया 20 रुपये होगा। रिजर्व किराया 200 रूपया होगा। सोनपुर का किराया रुपये 50 होगा प्रीपेड किराया 350 रूपया होगा। हाजीपुर स्टेशन का भाड़ा 70 रूपया होगा। रिजर्व करने पर 500 रुपये देने होंगे। इससे पहले पटना जंक्शन से हाजीपुर का किराया 50 है जबकि रिजर्व करने पर 350 देने होते हैं।

About Post Author

You may have missed