बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, बीजेपी ने की मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग
पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा जारी है। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है। बीजेपी ने मंत्री इसराइस मंसूरी के इस्तीफे की मांग की। मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विजय सिन्हा ने सरकार से जवाब मांगा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार से सीएम ने सारे कागजात लिए। मृतक की मां थाना पर बैठी है। अब दामाद को भी मारने की धमकी मिल रही है। बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट किया। पोर्टिको में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ओवैसी के बिहार दौरे पर बढ़ी सियासत, बचौल बोले- वो जिन्ना के नए अवतार
इधर कार्यवाही शुरू होने से पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाती हुई दिखी। सदन के बाहर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उनके दौरे से पहले किशनगंज में मंदिर जला दिया गया। वो जिन्ना के नए अवतार हैं। जो बांटने की राजनीति करते हैं। इनसे वोटिंग राइट छीन लेने चाहिए। तमाम सरकारी सुख-सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से इन्हें वंचित किया जाना चाहिए। इधर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि ओवैसी का बिहार में स्वागत है। साथ ही भाजपा नेता के बयान पर कहा कि भाजपा नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं। भाजपा नेताओं की बेटियों की शादियां मुसलमानों से हो रही है। वहीं सीमांचल में आरजेडी के वोट बैंक को प्रभावित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सीमांचल में सभी हमारे साथी हैं।
तारांकित प्रश्न, अल्प सूचित प्रश्न और शून्य काल लिया जाएगा
बता दे की शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में तारांकित प्रश्न, अल्प सूचित प्रश्न दिए जाएंगे साथ ही शून्य काल भी लिया जाएगा। इस दौरान पिछले तीन बैठकों का गिलोटिन कार्य भी लिए जाएंगे। गिलोटिन कार्य वह होते हैं जो बैठकें स्थगित कर दी जाती हैं, उनके जो कार्य होते हैं वह दूसरे बैठकों में समाहित कर दिए जाते हैं। उन तमाम कार्यों को वर्तमान बैठकों में ले लिए जाते हैं। वहीं ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जाएंगी साथ ही आज ऊर्जा विभाग कि बजट अनुदान मांग है, तो उससे जुड़ी प्रतिवेदन भी मेज पर रखे जाएंगे। वही दूसरी पाली में वित्तीय कार्य होंगे। जिसमें 4 विभागों का बजट अनुदान मांग पेश किया जाएगा। यह विभाग हैं और ऊर्जा विभाग, मद्य निषेध और निबंधन विभाग, योजना और विकास विभाग और विधि विभाग के अनुदान बजट की मांग की जाएगी।


