August 29, 2025

पटना में पुलिस ने 40 किलो अफीम किया बरामद, चार करोड़ कीमत, 4 तस्कर गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र से 40.178 किलो अफीम, 2.270 किलो पॉपी हस्क, 88.81 किलो डोडा पति चूर्ण समेत कई मादक पदार्थ बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 14 बैंक अकाउंट, 6,62,600 रुपए नकद, लगभग 1.5 करोड़ रुपए की जमीन के कागजात, दो बाइक, एक ऑटो और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस की टीम ने बिहार के अलग-अलग जिलों में उनकी निशानदेही पर छापेमारी करके और सबूत जुटाए हैं। एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा और पूर्वी एसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में यह टीम सक्रिय रही है। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब STF के नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हरा रंग के ऑटो में मादक पदार्थ लेकर कन्नौजी कछुआरा गांव आ रहे हैं। पुलिस ने ऑटो को रोकना चाहा, लेकिन उसमें सवार चार लोग तेजी से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार, अजीत कुमार (39 वर्ष), श्रवण कुमार (22), और जयराम भारती (26) शामिल हैं। इनमें से श्रवण और जयराम झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं, जबकि अजीत बोकारो और मुकेश कुमार नालंदा जिले से हैं। पूछताछ में मुकेश कुमार ने स्वीकार किया कि पिछले 10 सालों से वे अफीम की तस्करी में लगे हुए हैं। अफीम में वे गया से सप्लाई करते थे और फिर ट्रकों और अन्य वाहनों के माध्यम से इसे पंजाब तक पहुँचाते थे। मुकेश के घर की तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अफीम सुखाने की 4HP मिक्सर मशीन भी बरामद हुई है। कन्नौजी कछुआरा में इन तस्करों का गोदाम था जहां वे अफीम, पॉपी हस्क और डोडा को जमा कर सुखाते और उसमें मिलावट करते थे। इनकी निशानदेही पर बिहार के विभिन्न इलाकों और पड़ोसी राज्यों में भी छापेमारी जारी है। पुलिस का पता चला है कि ये तस्कर फल की आड़ में अफीम की खेपें मारूफगंज मंडी से भेजते और लाते थे। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एक ट्रक अफीम लेकर पंजाब के लिए निकला है, जिसकी घेराबंदी और गिरफ्तारी के लिए तीव्र कार्रवाई जारी है। पटना पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। अफीम-तस्करी के इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में नशे के पदार्थ बरामद किए गए हैं, जो नशे के कारोबार में करोड़ों रुपये की कीमत रखते हैं। इससे क्षेत्र में नशे की रोकथाम और युवा-समाज को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। इस मामले में पुलिस ने कई दस्तावेज, बैंक खाते और नकद भी जब्त किया है, जो तस्करों की अवैध संपत्ति की जांच में सहायक होंगे। इस कार्रवाई के फलस्वरूप नशे के इस कारोबार में लगी बड़ी गैंग को काफी नुकसान हुआ है और भविष्य में ऐसे अनेक मामलों की जांच और कार्रवाई तेजी से होने की संभावना है।

You may have missed