समस्तीपुर के सरकारी अस्पतालों में शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा, लाइन में लगकर पर्ची कटाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में अब डिजिटल व्यवस्था होगी। इसके तहत मरीजों के निबंधन, इलाज, जांच से लेकर दवा वितरण तक की व्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी। वहीं मरीजों के इलाज से पूर्व आभा आईडी बनेगा। जिसमें मरीजों के पूर्व व वर्तमान में कराए गए इलाज, जांच व उपयोग किए गए दवाओं का विवरण होगा। इससे जहां अस्पतालों में अब पेपरलेस वर्क होगा, वहीं मरीजों को पर्ची कटाने व ढोने या फिर खोने का भी डर नहीं सताएगा। इसको लेकर शहर के बनारस स्टेट परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेल्थ डिजिटल योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी अस्पतालों में कार्यरत बीएचएम एवं डॉटा इंट्री आपरेटरों को भव्या एचआईएमएस पोर्टल पर मरीजों के इलाज व दवा के विवरण को अपलोड करने एवं मरीजों का आभा आईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
पर्ची कटाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति
मरीजों को अस्पताल आकर इलाज के लिए पर्ची कटाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। आभा आईडी कार्ड बनाने के बाद मरीज मोबाइल से ही अपने आईडी से किसी भी चिकित्सक से इलाज के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं। आईडी नंबर मिलने के बाद सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। मरीजों को ऑनलाइन पंजियन कराने के बाद चिकित्सक उनके आईडी के आधार पर उनके बीमारी के पुराने इतिहास को जान सकेंगे। जिसके अधार अगली दवाएं लिखी जाएंगी। जांच होने पर जांच रिपोर्ट भी ऑनलाइन डॉक्टर के पास पहुंचेग और फिर उसी के अनुसार दवा लिखी जाएगी। जो दवा काउंटर के कर्मी के पास पहुंच जाएगा। जहां मरीज के पहुंचने पर उनके आईडी के आधार पर दवा दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed