बिहार बीजेपी अध्यक्ष का सीएम नीतीश पर हमला, सम्राट बोलें- बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वालों का रावण जैसा होगा हश्र

पटना। जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान पर कि बजरंग दल पर बैन लगाना चाहिए को लेकर बिहार की सियासी हलचल तेज है। भाजपा के तरफ से इसको लेकर सरकार की नीतियों के आलावा सीएम नीतीश की मानसिकता पर भी सवाल उठाया जाना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इनपर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि बजरंग दल को बैन करने की बात कहना नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के मानसिकता को बताता है। नीतीश कुमार के मानसिकता का दोष है न जो इस तरह की बात कह रहे हैं। आखिर देश में कोई भी कैसे बजरंग बली को बैन कर सकता है। रावण कोशिश किये तो उनका क्या हाल हुआ था उसी तरह का हाल बजरंग दल को बैन करने वालों का भी होगा। वहीं, रामवनवमी हिंसा के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, हमलोग वहां जाएंगे और इस घटना में पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। लेकिन, इसको लेकर अनुमति ही नहीं दी जा रही है। एकतरफ सीएम कहते हैं वहां आने-जाने में कोई रोक नहीं है। दूसरी तरफ वहां के डीएम कहते हैं है की वहां धारा 144 लागू है। इससे साफ मालूम चलता है कि, बिहार के कानून का राज नहीं है। सबा महीने बाद ही वहां 144 की चर्चा है तो यह बेहद खराब बात है।

About Post Author

You may have missed