January 28, 2026

सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की बनेगी ऑनलाइन हाजरी, शिक्षा विभाग का मोबाइल ऐप तैयार

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी केके पाठक ने जब से संभाली है तब से वह लगातार कोई ना कोई नया फरमान जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब पाठक ने राज्य के टीचरों के साथ साथ स्टूडेंट के लिए भी आॅनलाइन हाजरी बनाने का आदेश पारित किया है। इसको लेकर शिक्षा परियोजना परिषद में एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया है। इसकी शुरूआत 16 जुलाई से पटना जिले से की जाएगी। पिछले ही दिनों शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया था कि राज्य के शिक्षकों को अब अपनी उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज करवानी होगी। इसके बाद अब राज्य के छात्रों के लिए भी यह आदेश जारी कर दिया गया है। इसको लेकर एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल ऐप में स्कूल, हेडमास्टर,शिक्षक और विद्यार्थी के अलग-अलग मॉड्यूल बनाया गया है। संबंधित मॉड्यूल के तहत यू डाइस 2021- 2022 के आधार पर पहले शिक्षक प्रोफाइल से संबंधित सारे आंकड़ों की एंट्री होगी फिर उनकी आईडी बनेगी। इसी के जरिए टीचर रोजाना अब अपनी हाजरी बनाएंगे। इसके आलावा इसमें स्टूडेंट की भी सारी जानकारी होगी। पहले टीचर की हाजरी बनने के बाद स्टूडेंट की हजारी बनेगी। इसके लिए क्लास वाइज डाटा क्लेट किया जाएगा फिर उसके बाद स्टूडेंट की हाजरी बनाई जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से तैयार किया गया यह ऐप स्कूल परिसर में ही काम करेगा शिक्षक कहीं से भी अपनी प्रस्तुति दर्ज नहीं करा सकते हैं उन्हें स्कूल परिसर में रहना जरूरी होगा। यह एप 16 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद आॅनलाइन हाजरी की व्यवस्था बनाने की शुरूआत की जाएगी। इस ऐप के जरिए रजिस्टर पर हाजिरी का सिस्टम खत्म हो जाएगा साथ ही साथ हाजिर होने के बाद अब फजीर्वाड़ा नहीं हो पाएगा।

You may have missed