December 9, 2025

PATNA : ONLINE मंगाया मोबाइल, जब पार्सल खोला तो रह गया दंग

online shopping on mobile

फतुहा। इन दिनों आनलाइन कंपनी के द्वारा ग्राहकों को किस कदर लुटते हैं, इसका उदाहरण शुक्रवार को रेलवे कालोनी के एक युवक के साथ देखने को मिली है। युवक ने एक आनलाइन कंपनी से मोबाइल फोन की बुकिंग बीते एक दिसंबर को की थी। बजाप्ते युवक ने इसके लिए 14 हजार पांच सौ रुपए आनलाइन ही अपने खाते से भुगतान भी किया था। लेकिन शुक्रवार को जब पीड़ित युवक को पार्सल मिला, जब उसने पार्सल खोलकर देखा तो दंग रह गया। पार्सल के पैकेट में मोबाइल के जगह स्लीप के साथ पुराना टी शर्ट था। तत्काल युवक पार्सल के साथ थाना पहुंचा तथा आनलाइन कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी। पीड़ित युवक स्टेशन रोड के रेलवे कॉलोनी निवासी पंकज कुमार है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed