समस्तीपुर : जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 को किया जाम

  • अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोखी पासवान के पुत्र राम भरोसा पासवान (60 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 सड़क को जाम कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों ने बताया कि समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के राजेश्वर चौक के आगे मृतक को बदमाशों ने छह गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। तीन गोली उसके सीने में, दो जांघ और एक हाथ में लगी है। गोली चलने की आवाज पर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक को खुन से लथपथ देखा। इसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 सड़क को जाम कर दिया। उनकी मांग है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो। साथ ही सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाए।
मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पदाधिकारी
इधर, सूचना मिलते ही अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दढ़िया असाधर रामु टोल के राम भरोस पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हम लोग अपराधियों की पहचान में जुटे हैं। परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed