नेशनल हेराल्ड के फैसले में मोदी सरकार के झूठ और बदले की भावना को किया उजागर, फिर नाकाम हुई भाजपा की साजिश: आनंद माधव
पटना। बिहार कांग्रेस के नेता आनन्द माधव, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद सदस्य डा अजय कुमार सिंह, छत्रपति यादव, बंटी चौधी, मुन्ना शाही, पूर्व बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष, राजकुमार राजन, नागेंद्र पासवान विकल, मधुरेंद्र कुमार सिंह, कैसर खान, नेता शौकत अली, वसी अख्तर, उर्मिला सिन्हां नीलू, रेखा पटेल, सुधा मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, प्रद्युमन यादव, आलोक हर्ष, खूशबू कुमारी, रमेश सिंह, सत्येंद्र नारायण, डा हसनैन कैसर, बी के विद्यार्थी आदि ने एक संयुक्त बयान जारी कर नेशनल हेराल्ड अखबार के मामले में 16 दिसंबर के अदालत के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस फैसले ने मोदी सरकार द्वारा काँग्रेस पार्टी के नेताओं पर लगाये गए झूठे आरोप, साज़िश और बदले की भावना को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। यह सत्य की विजय है और झूठों के मुँह पर कालिख। कोर्ट के फैसले के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप आधारहीन थे। यह मामला राजनीतिक द्वेष के साथ-साथ लापरवाही से भी भरा हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग के किसी मामले में पैसे या अचल संपत्ति का स्थानांतरण होना आवश्यक होता है, लेकिन इस मामले में न तो पैसे का स्थानांतरण हुआ और न ही अचल संपत्ति का। भाजपा सरकार ने बार-बार काँग्रेस के नेताओं, ख़ासकर गाँधी परिवार पर पूर्वाग्रह से प्रेरित मनगढ़ंत आरोप लगाए, मीडिया ट्रायल चलवाया और पूरे देश को गुमराह किया। सरकारी ऐजेंसी का सरकार द्वारा दुरउपयोग का यह एक गंभीर मामला है जिसका संज्ञांन भी कोर्ट को स्वत: लेना चाहिये।अदालत के इस फ़ैसले ने उन सभी आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा सरकार के घिनौने चेहरे का पर्दाफाश कर दिया है। अदालत ने यह साबित कर दिया कि न्याय आज भी जिंदा है एवं सत्य की हमेशा विजय होती है चाहे उसमें देर ही क्यों ना हो।


