September 14, 2025

सहरसा : रास्ते के विवाद में बुजुर्ग की गई जान, धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या, बेटे ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में 75 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। वही परिजनों ने रास्ते के विवाद में पड़ोसी द्वारा हत्या का आरोप लगाया है। वही यह पूरा मामला सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला चौक स्थित एक 75 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वही परिजनों का कहना है कि रास्ता विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। वही मृतक बुजुर्ग की पहचान लक्ष्मी प्रसाद यादव के रूप में हुई है। जो सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला का रहने वाला है। मृतक का मीर टोला चौक पर पंचर का दुकान है और वह उसी दुकान से परिवार का भरण पोषण करता था।

वहीं इस पूरी घटना को लेकर मृतक के पुत्र सुरेश यादव और पुत्रवधू रीना देवी समेत परिजनों ने बताया कि मृतक का सालों भर से रास्ता विवाद को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले गोपाल पंडित, शंकर पंडित, पंकज पंडित, मुकेश पंडित, राजेश पंडित, मदन पंडित, श्याम पंडित, रवि पंडित, मिथिलेश पंडित, गोलू पंडित और मोनू पंडित से विवाद चल रहा था। वही उन्होंने ये भी बताया कि इधर कुछ दिन पहले रास्ते का विवाद हल भी हो गया था। फिर इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

You may have missed