पटना में तेल एजेंसी के मालिक से बाइक सवार अपराधियों ने की लूट, 5.25 लाख रुपए लेकर हुए फरार
पटना। राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बेऊर स्थित आईओसी डिपो (पड़ि) के समीप इतवारपुर गांव जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक तेल एजेंसी संचालक से 5 लाख 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित मनोज कुमार, जो बोरिंग रोड के रहने वाले हैं, बेऊर क्षेत्र में सरसों तेल और रिफाइंड तेल का कारोबार करते हैं। रविवार को वे कलेक्शन का पैसा लेकर इतवारपुर प्रसाद रोड से होते हुए आईओसी डिपो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुधा बूथ के पास अचानक यामाहा एफजेड बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। मनोज के मुताबिक, बदमाशों ने सबसे पहले उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया। विरोध का मौका दिए बिना अपराधियों ने रुपए से भरा बैग झपट लिया और रफ्तार से बाइक चलाते हुए मौके से फरार हो गए। कुछ ही क्षण में दोनों बदमाश आंखों से ओझल हो गए। लूट की वारदात होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बेऊर थाना पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित से प्रारंभिक पूछताछ की और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कई प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आसपास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है, और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस घटना से व्यापारी वर्ग में भी रोष है। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि बेऊर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आए दिन चोरी, छिनतई और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि पुलिस की गश्ती और निगरानी और अधिक सख्त होनी चाहिए। मनोज कुमार का कहना है, “मेरे तेल और रिफाइंड के गोदाम से रोजाना कलेक्शन का पैसा लेकर आता-जाता हूं। आज जैसे ही सुधा बूथ के पास पहुंचा, दो नकाबपोश युवकों ने मुझे रोक पिस्तौल तान दिया और बैग लेकर भाग गए। मेरे बैग में 5 लाख 25 हजार रुपये थे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों के संभावित रास्तों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस वारदात ने एक बार फिर बेऊर इलाके की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी अपराधियों को पकड़ कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा बहाल कर पाती है।


