September 14, 2025

जमुई में गणेश चतुर्थी पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हरकत में आई पुलिस

जमुई। बिहार के जमुई जिलें में गणेश चतुर्थी के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। पूजा के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं एक युवक का तमंचे के साथ नाचने का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामला जिला मुख्यालय के सिमरिया विक्रमपुर गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अवैध हथियार हाथ में लिए लूंगी और शर्ट पहनकर जमकर भोजपुरी गाना पर डांस करता हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जाता है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चारों ओर कुछ युवक व अन्य ग्रामीण भी खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के सिमरिया विक्रमपुर गांव का बताया जाता है। अवैध हथियार के साथ दिख रहे व्यक्ति की पहचान रामधनी महतो के रूप में हुई है। जो अपराधिक किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर सिमरिया विक्रमपुर गांव में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस मौके पर पूजा कमिटी के द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें बार-बालाओं ने भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाए। भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं के साथ आपराधिक प्रवृति के एक युवक ने अवैध हथियार के साथ जमकर ठुमके लगाया। यह वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। गणेश प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार देर रात कर दिया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में डीएसपी(मुख्यालय) अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है, जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर युवक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील किया कि इस तरह के कृत्य से दूर रहें और अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य में शामिल होता है तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

You may have missed