PATNA : स्टाइपेंड नहीं मिलने पर धरने पर बैठी IGIMS की नर्सिंग छात्राएं, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

पटना। एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाने को लगातार मुस्तैद दिख रही है और समय-समय पर इसका निरीक्षण खुद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे है. एक तरफ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव नाइट पेट्रोलिंग में औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ आज राजधानी में नर्सिंग छात्राओं ने अपने मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के IGIMS परिसर का है, जहां BSC नर्सिंग छात्राओं ने अपने स्टाइपेंड की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। नसिंग छात्राओं ने आरोप लगाया है कि सभी मानकों में अव्वल आने के बाद भी लगभग 200 नर्सिंग छात्राओं को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। वहीं पढ़ाई के दौरान काम करने के बाद भी अबतक इन्हे स्टाइपेंड से वंचित रखा गया है। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने एक सप्ताह का समय इस मामले पर बात करने को लेकर नर्सिंग छात्राओं से समय लिया है। जिसके बाद नर्सिंग छात्राए काम पर वापस लौट गई है। गौरतलब हो कि जीएनएम नर्सिंग छात्राओं का आरोप है की लगभग 3 साल की अवधि समाप्त होने वाला है इन्हे 1500 रुपए स्टाइपेंड हर महीने दिया जाना था जिससे ये वंचित रही है, अपने एक दिवसीय हड़ताल से अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने की बात कही है।

About Post Author

You may have missed