November 14, 2025

पटना में अगले माह तक CNG स्टेशनों की संख्या 15 से बढ़कर हो जाएगी 20

* बिहार में 4 कंपनियों द्वारा सीएनजी स्टेशन खोलने की हो रही कार्रवाई
* जिलों में सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं सीएनजी पाइप लाइन विस्तार को लेकर परिवहन सचिव ने कंपनियों के साथ की समीक्षा बैठक


पटना। अगले माह तक पटना में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 15 से बढ़कर 20 हो जाएगी। पटना में परसा, भूतनाथ, खुसरुपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे। इसके अतिरिक्त मार्च तक मुजफ्फरपुर और बेगुसराय में सीएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में पटना, गया, नालंदा, बेगुसराय, कैमूर, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली, मुजफ्फरपुर और रोहतास में कुल 33 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को सीएनजी प्रोवाइडर्स गेल, आईओसीएल, थिंक गैस एवं आईओएजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ सीएनजी स्टेशनों की स्थिति, नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं पाइप लाइन के विस्तार की समीक्षा की। बता दें परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने पूर्व में समीक्षा कर पटना के बाहर अन्य जिलों में भी सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था।
मांग के अनुरुप सीएनजी की सप्लाई करें
परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई करें एवं जहां सीएनजी स्टेशन खोले गये हैं वहां मांग के अनुरुप सीएनजी की सप्लाई करें। ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएनजी चालित वाहनों में सीएनजी भराने के लिए लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए विभिन्न सीएनजी स्टेशनों की विजिट करें। समस्या के कारणों की पहचान कर उसे अविलंब समाधान करने की दिशा में काम करें।
पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन अनिवार्य
श्री अग्रवाल ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया कि राज्य में प्रस्तावित सीएनजी स्टेशनों की स्थापना एवं पाइपलाइन के विस्तार में तेजी लाएं। पेट्रोल पंपों पर सीएनजी स्टेशन की स्थापना में किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं, उसका समाधान किया जाएगा। पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन लगाना पंप मालिक का च्वाइस नहीं है, बल्कि लगाना अनिवार्य है।
ये थे मौजूद
समीक्षा बैठक में परिवहन सचिव के साथ राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, सहित विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed