बख्तियारपुर : ‘यास’ के कारण पीपा पुल संपर्क पथ पर आवाजाही बाधित, हजारों की आबादी प्रभावित

बख्तियारपुर। पटना के बख्तियारपुर में पीपा पुल के उत्तरी छोर पर पुल के संपर्क पथ का आवागमन बाधित हो गया है। जिसके कारण 40 हजार लोगों की आबादी प्रभावित हुई है। बता दें चक्रवाती तूफान यास के कारण पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण ग्यासपुर महाजी से कालादियारा के बीच गंगा नदी पर बने पीपा पुल के उत्तरी छोर पुल के नीचे की मिट्टी कट गई है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। संपर्क पथ की मिट्टी कट जाने से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है। लोग किसी तरह अपनी गाड़ियों को यहां से खींच कर पार करवा रहे हैं। लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूरे बिहार को चक्रवाती तूफान के कारण अलर्ट पर रखा है। पीपा पुल का ये संपर्क पथ बाधित होने से लगभग 40 हजार लोगों की आबादी प्रभावित हुई है। बख्तियारपुर प्रखंड के दियारा इलाके में स्थित कालादियारा पंचायत, हरदासपुर दियारा पंचायत, रुपस महाजी पंचायत, चिरैंया दियारा पंचायत के अलावा इस पुल से ही पड़ोस के वैशाली एवं समस्तीपुर जिला के कुछ पंचायतों का रास्ता जाता है। पुल के आगे पूरा रोड ही जर्जर हो चुका है। फिलहाल बारिश के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। उधर, पुल की दयनीय हालत के बाद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर अपना बाइक लेकर जा रहे हैं, जो हादसे का कारण बन सकता है।

About Post Author

You may have missed