PATNA : नृत्यांगन के विंटर कार्निवल में छाया बच्चों का जलवा

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित श्रीयम बैंक्वेट एंड हेरिटेज हॉल में शनिवार को नृत्यांगन हॉबी सेंटर द्वारा विंटर कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद नेता श्याम रजक, विशिष्ट अतिथि पटना हाईकोर्ट के एओआर एस के मिश्रा एवं संस्थान की निदेशिका मौसम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेविका मधु मंजरी, ऋतु जयसवाल, बबिता सिन्हा, सुधाकर मिश्रा, अनुभा आनंद, राजेश राज, संगीता वर्मा, प्रेम कुमार एवं कुमार संभव उपस्थित रहे। इसके पश्चात नृत्यांगन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। विंटर कार्निवल में विभिन्न प्रकार के फन गेम्स, फूड एंड ड्रिंक्स, डिस्को-डीजे, बोनफायर, डांस आदि का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विंटर लुक कंप्टीशन रहा, जिसमें संस्थान के बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंप्टीशन में बेहतर प्रतिभागियों का चयन चंदा गुप्ता, उर्मिला मिश्रा एवं अर्चना आर्यन ने बतौर निर्णायक के रूप में किया।