नीतीश का कोई वजूद नहीं, वे अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए, विपक्षी एकजुटता की हवा पहले ही निकल गई है : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। इससे पहले यह बैठक 12 जून को होनी थी लेकिन इस दिन कई नेताओं की मौजूदगी नहीं रहने के कारण डेट बदल दिया गया। वहीं, दूसरी तरह विपक्ष की इस बैठक को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को पंचर में लगने वाला चिप्पी बताया हैं। सम्राट चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर डेट तय कर लिया है और यह बैठक पटना में ही होनी है तो इसके जवाब में सम्राट ने कहा कि – नीतीश कुमार का कोई वजूद नहीं रह गया है वो बस अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए हैं। ये उनके साथ जाकर एकजुटता की बात कर रहे हैं जिनकी हवा पहले ही निकल गयी है। इनसे कुछ भी नहीं होने वाला है। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर उनके अंदर ताकत बचा है तो विपक्षी दलों की बैठक से पहले यह बता दें कि उनके 14 दलों के पार्टियों में कौन प्रधानमंत्री फेस होंगे। इनको खुद मालूम है कि इनके पास कोई भी चेहरा नहीं है, बस ये लोग जनता को बरगला रहे हैं। लेकिन, इससे जनता फुसलाने वाली नहीं है। इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार में आने वाली है। नीतीश कुमार कितनी भी विपक्षी एकता की बात कर लें लेकिन हकीकत यही है कि इन्होंने किसी का भी भरोसा नहीं जीता है। नीतीश कुमार का कैरेक्टर और इतिहास को सब जानते हैं। इनमें कोई एकजुटता नहीं हो सकती है और न ही होने की कोई संभावना नजर आ रही है। एक बैठक होने से पहले 3 बार तारीख बदली। अब देखिए आगे क्या होगा।

You may have missed