नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में भय तथा तनाव का माहौल, पुलिस जुटी जांच में

पटना।लॉकडाउन की अवधि विस्तार होने के बावजूद राज्य में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।आज पटना के नौबतपुर इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने रितेश नाम के युवक की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों की गोली से बुरी तरह से घायल होकर रितेश जमीन पर पड़ा छटपटा रहा था।घायल युवक को लेकर उसके परिजन आनन-फानन में अस्पताल जा रहे थे।लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी देर से पुलिस पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार पांच अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।इस हत्याकांड के जांच में पुलिस जुट गई है। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।इस हत्याकांड के बाद आसपास के इलाकों में भय तथा तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।

You may have missed