December 17, 2025

पांच लाख के इनामी कुख्यात नक्सली रामबाबू को बिहार एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 40 से अधिक मामले

पटना। बिहार एसटीएफ की टीम नक्सलियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से एसटीएफ की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार द्वारा इस नकस्ली को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपए का इनाम जारी किया गया था और लगातार इसकी तलाश की जा रही थी। ये नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा के एक्टिव सदस्य और पश्चिमी जोनल कमिटी के सचिव के तौर पर लगातार काम कर रहा था। लंबे समय से वांटेड नक्सली राम बाबू राम को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम योजना बना रही थी। इस बार भी इसे धर-दबोचने के लिए सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में एसटीएफ की टीम ने बड़े आॅपरेशन को अंजाम दिया। एसटीएफ ने राम बाबू राम के साथ उसके साथी रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी मौके से गिरफ्तार है। इसके बाद भी बिहार एसटीएफ की टीम लगातार दियारा इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रही है। कुख्यात नक्सली रामबाबू राम के उपर 40 से अधिक मामले दर्ज है। यह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में काफी एक्टिव रहा है। इसके 22 साल से भी अधिक आपराधिक इतिहास में इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। बता दें कि चकरबंधा में वर्ष 2019 में इसने सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या को अंजाम दिया था।

You may have missed