बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना पड़ सकता है महंगा, मिले 298 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 71
file photo
पटना। बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना महंगा पड़ सकता है। कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटने के बाद एक फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को जहां प्रदेश में बीते 24 घंटे में 268 संक्रमितों की पहचान की गई थी। वहीं बुधवार को 298 नए संक्रमित मिले हैं। पटना में जहां मंगलवार को 55 संक्रमित मिले थे वहीं बुधवार को एक दिन में 71 संक्रमित मिले है। जो यह बताता है कि लोग एक फिर लापरवाह हो गए हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हुई है। राज्य में 298 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना में 71 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2704 है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,06,652 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 7,08,231 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 98.30 हो गया है।


